भारत में 2021 के दौरान वेतन में औसत 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद: सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: February 11, 2021 13:35 IST2021-02-11T13:35:19+5:302021-02-11T13:35:19+5:30

Salary expected to rise by 6.4 percent in India during 2021: Survey | भारत में 2021 के दौरान वेतन में औसत 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद: सर्वेक्षण

भारत में 2021 के दौरान वेतन में औसत 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद: सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 11 फरवरी विलिस टावर्स वाटसन के एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में 2021 के दौरान वेतन में 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो 2020 की औसत बढ़ोतरी 5.9 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है।

विलिस टावर्स वाटसन के ताजा वेतन बजट योजना सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में औसत वेतन बढ़ोतरी 6.4 प्रतिशत होने का अनुमान है।

विलिस टावर्स वाटसन के राजुल माथुर ने कहा कि कोविड-19 संकट के बाद अब भारत में कारोबारी आशावाद दिखाई दे रहा है, लेकिन वेतन बढ़ोतरी पर इसका पूरा असर होने अभी बाकी है।

माथुर ने आगे कहा कि कंपनियां पिछले साल की तुलना में कम बजट के साथ उच्च कुशल प्रतिभाओं को बनाए रखने को प्राथमिकता देंगी और प्रदर्शन आधार पर भुगतान पर अधिक जोर दिया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salary expected to rise by 6.4 percent in India during 2021: Survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे