सेबी के खिलाफ सहारा कर्मचारियों, निवेशकों ने पटना में धरना दिया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:01 IST2021-12-08T19:01:33+5:302021-12-08T19:01:33+5:30

Sahara employees, investors protest in Patna against SEBI | सेबी के खिलाफ सहारा कर्मचारियों, निवेशकों ने पटना में धरना दिया

सेबी के खिलाफ सहारा कर्मचारियों, निवेशकों ने पटना में धरना दिया

पटना, आठ दिसंबर सेबी के खिलाफ सहारा कर्मचारियों और निवेशकों ने बुधवार को पटना में धरना दिया ।

पटना शहर के गर्दनीबाग में इस धरना कार्यक्रम में शामिल सहारा इंडिया के पटना जोनल प्रमुख विपुल कुमार सिंह ने बताया कि आज हमने निवेशकों के साथ सेबी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले नौ साल से सेबी सहारा द्वारा जमा कराए गए 24,000 करोड़ रुपये पर बैठा है और कुछ नहीं कर रहा है। इससे हमारी कमाई पर खासा असर पड़ा है।

सिंह ने सेबी पर जिद्दी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके इस रुख ने हमारे निवेशकों और लाखों कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी वित्तीय समस्या पैदा कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sahara employees, investors protest in Patna against SEBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे