रुपये की विनिमय दर में गिरावट जारी, प्रति डालर डॉलर 22 पैसे और कमजोर

By भाषा | Updated: June 14, 2021 22:00 IST2021-06-14T22:00:41+5:302021-06-14T22:00:41+5:30

Rupee's exchange rate continues to fall, 22 paise per dollar weakens further | रुपये की विनिमय दर में गिरावट जारी, प्रति डालर डॉलर 22 पैसे और कमजोर

रुपये की विनिमय दर में गिरावट जारी, प्रति डालर डॉलर 22 पैसे और कमजोर

मुंबई, 14 जून कच्चेतेल की बढ़ती कीमतों के बीच लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में रुपये में गिरावट जारी रही तथा स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 22 पैसे की गिरावट के साथ 73.29 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.21 पर गिरावट का रुख लिए खुला। इससे पिछले सत्र में डालर-रुपया दर 73.07 पर बंद हुई थी।

कारोबार के दौरान डालर 73.10-73.29 के दायरे में चलता रहा।

अंत में रूपया 22 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 73.29 पर बंद हुआ। यह एक माह पहले के निम्नतम बंद स्तर के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में 49 पैसे की गिरावट आ चुकी है। पिछले दाम माह के दौरान रुपये में सबसे अधिक समय के लिए यह गिरावट जारी रही है।

इस बीच छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 90.50 अंक रह गया।

ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee's exchange rate continues to fall, 22 paise per dollar weakens further

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे