मुंबई, आठ नवंबर घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नरम परिदृश्य से भारतीय रुपये को मदद मिली और सोमवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे की बढ़त के साथ 74.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.25 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 73.98 की ऊंचे स्तर पर और 74.25 के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: 74.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.46 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 'दिवाली बलिप्रतिपदा' के मौके पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहा।
छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती का अनुमान लगाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 94.28 पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 477.99 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 60,545.61 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 151.75 अंक या 0.85 प्रतिशत उछलकर 18,068.55 पर बंद हुआ।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा एक प्रतिशत की तेजी के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।