रुपया 26 पैसे की तेजी से प्रति डालर 73.12 पर बंद, 2020-21 में 3% हुआ मजबूत

By भाषा | Updated: March 31, 2021 21:25 IST2021-03-31T21:25:40+5:302021-03-31T21:25:40+5:30

Rupee up 26 paise to close at 73.12 per dollar, strengthened 3% in 2020-21 | रुपया 26 पैसे की तेजी से प्रति डालर 73.12 पर बंद, 2020-21 में 3% हुआ मजबूत

रुपया 26 पैसे की तेजी से प्रति डालर 73.12 पर बंद, 2020-21 में 3% हुआ मजबूत

मुंबई, 31 मार्च रुपया बुधवार को 26 पैसे की तेजी दर्शाता प्रति डालर 73.12 पर बंद हुआ। कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न बाधाओं के बावजूद 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में डालर के साथ रुपये की विनिमय दर में करीब तीन प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गयी।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.56 पर खुला। सत्र के दौरान रुपया प्रति डालर 73.05 रुपये के उच्च स्तर और 73.58 के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे की तेजी दर्शाता 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मंगलवार को बंद के समय विनिमय दर 73.38 रुपये प्रति डॉलर थी।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के साथ डालर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.20 पर आ गया था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आगे के दो दिन देश में विदेशी विनिमय बाजार बंद रहने के मद्देनजर कारोबारी सतर्क थे। बैंकों की वार्षिक खाताबंदी और गुड फ्राइडे की वजह से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को विनिमय बाजार बंद रहेगा।

एम्के ग्लोबल फाइनेंशल सर्विसेज के मुद्रा-शोध प्रमुख राहुल गुप्ता ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान कारोबार के दिन कम होने के बावजूद विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में काफी उतार चढ़ाव रहा।डॉलर के मजबूत होने के बीच रुपया हल्का हो हल्का हो 73 के भी पार हो गया। बाजार की निगाह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के अतिरिक्त आर्थिक प्रोत्साहन और अतिरिक्त खर्च की घोषणा पर है जो डॉलर को और मजबूती देगा।’

कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट वायदा 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.83 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 627.43 अंक की गिरावट के साथ 49,509.15 अंक पर बंद हुआ।

एक्स्चेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने मंगलवार को 769.47 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee up 26 paise to close at 73.12 per dollar, strengthened 3% in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे