डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूत

By भाषा | Published: March 15, 2021 11:13 AM2021-03-15T11:13:46+5:302021-03-15T11:13:46+5:30

Rupee stronger by 9 paise against dollar | डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूत

डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूत

मुंबई, 15 मार्च अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूत होकर 72.20 रुपये प्रति डालर पर रहा। विदेशी बाजारों में डालर के कमजोर पड़ने से यहां रुपये में मजबूती रही।

स्थानीय अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया 72.71 पर बोला गया। इसके कुछ ही देर बाद यह मामूली तौर पर और बढ़कर 72.70 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। जो कि पिछले कार्यदिवस के बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे ऊंचा रहा।

पिछले सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार को रुपया 72.79 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

इस बीच डालर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत गिरकर 91.66 पर बोला गया। यह सूचकांक दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति को दर्शाता है।

बहरहाल, आज कारोबार के शुरुआती दौर में एशियाई मुद्राओं में नरमी देखी गई।

वहीं गत सप्ताह अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका लगा। एक तरफ औद्योगिक उत्पादन सूचकांक फिर से गिरावट में चला गया। जनवरी में इसमें 1.6 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ फरवरी माह में खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी के मुकाबले बढ़कर 5.03 प्रतिशत पर पहुंच गई।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट वायदा भाव 0.79 प्रतिशत बढ़कर 69.77 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee stronger by 9 paise against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे