रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 74.16 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: November 20, 2020 17:21 IST2020-11-20T17:21:05+5:302020-11-20T17:21:05+5:30

Rupee strengthened 11 paise to 74.16 per dollar | रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 74.16 प्रति डॉलर पर

रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 74.16 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 20 नवंबर विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली तथा घरेलू बाजारों की तेजी से शुक्रवार को रुपये में तेजी रही। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, रुपया अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में 11 पैसे की तेजी के साथ 74.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपया मजबूती के साथ 74.15 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.09 से 74.21 प्रति डॉलर के बीच ऊपर नीचे होने के बाद पिछले दिवस से 11 पैसे की बढ़त के साथ 74.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को बंद के समय विनिमय दर 74.27 रुपये प्रति डॉलर थी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग की उपाध्यक्ष (धातु, ऊर्जा एवं मुद्रा शोध) सुगंधा सचदेवा ने कहा, ‘‘शेयर बाजारों में लिवाली से रुपये को अभी अच्छी मदद मिल रही है। यह भी एक तथ्य है कि डॉलर वैश्विक स्तर पर दबाव में चल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रुपये के मजबूत होकर 73.80 प्रति डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक रुपया 73.80 से 75 प्रति डॉलर के दायरे में रहेगा।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.36 पर रहा।

घरेलू मोर्चे पर, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 282.29 अंक बढ़कर 43,882.25 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 87.35 अंक बढ़कर 12,859.05 पर रहा।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 1,180.61 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.41 प्रतिशत बढ़कर 44.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee strengthened 11 paise to 74.16 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे