रिकॉर्ड से भी निचले स्तर पर रुपया, पहली बार डॉलर के मुकाबले 74.06 के स्तर पर हुआ बंद

By भाषा | Published: October 8, 2018 08:44 PM2018-10-08T20:44:11+5:302018-10-08T20:44:11+5:30

कारोबार के अंत में रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 74.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो लगातार पांचवें सत्र की गिरावट दर्शाता है।

Rupee slips first time 30 paise, closes below 74 level | रिकॉर्ड से भी निचले स्तर पर रुपया, पहली बार डॉलर के मुकाबले 74.06 के स्तर पर हुआ बंद

रिकॉर्ड से भी निचले स्तर पर रुपया, पहली बार डॉलर के मुकाबले 74.06 के स्तर पर हुआ बंद

मुंबई, आठ अक्तूबर: अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट का दौर आज भी जारी रहा। डालर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की भारी गिरावट के साथ 74.06 रुपये प्रति डालर की अब तक के रिकार्ड निचले स्तर पर आ गया। 
डालर के दुनिया के अन्य मुद्राओं की तुलना में लगातार मजबूत होने और देश से विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से रुपये में गिरावट बनी हुई है।  रुपये में कारोबार की शुरुआत 14 पैसे की गिरावट के साथ हुई। प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

दिन के कारोबार में रुपया 73.76 रुपये तक सुधर गया लेकिन यह स्थिति अधिक समय तक कायम नहीं रह सकी और बाद में रुपया 74.10 रुपये तक टूट गया। कारोबार के अंत में रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 74.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो लगातार पांचवें सत्र की गिरावट दर्शाता है।

गत सप्ताहांत शुक्रवार को रुपया 18 पैसे गिरकर 73.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक सैफ मुकदम ने कहा, ‘‘मजबूत डालर और कच्चे तेल के बढ़ते दाम के बीच रुपये को लेकर धारणा नकारात्मक बनी हुई है। अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों में मजबूती से डालर के लिये मांग बढ़ती जा रही है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि से भी डालर में मजबूती का रुख है। फेडरल रिजर्व ने आगे और मजबूती का संकेत दिया है।’’

Web Title: Rupee slips first time 30 paise, closes below 74 level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dollarडॉलर