शेयर बाजार में तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये पर

By भाषा | Updated: December 28, 2020 19:37 IST2020-12-28T19:37:58+5:302020-12-28T19:37:58+5:30

Rupee rises six paise to 73.49 rupees against dollar amid stock market boom | शेयर बाजार में तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये पर

शेयर बाजार में तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये पर

मुंबई, 28 दिसंबर डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत निवेश के कारण भी रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 73.52 रुपये प्रति डालर की दर पर हुई। डालर- रुपये की विनिमय दर कारोबार के दौरान ऊंचे में 73.47 रुपये और नीचे में 73.61 रुपये प्रति डालर तक घटबढ़ में रही।

कारोबार की समाप्ति पर अंतत: रुपया 73.49 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। पिछले दिन के बंद भाव की तुलना में यह छह पैसे ऊंचा रहा।

इससे पहले बृहस्पतिवार को डालर- रुपये की विनिमय दर 73.55 रुपये प्रति डालर रही थी। क्रिसमस के कारण शुक्रवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और शेयर बाजार बंद रहे।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.25 प्रतिशत घटकर 89.99 रह गया।

बाजार आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,225.69 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

वहीं, वैश्विक कच्चे तेल बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 1.31 प्रतिशत बढ़कर 51.96 डालर प्रति बैरल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises six paise to 73.49 rupees against dollar amid stock market boom

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे