अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये प्रति डालर पर

By भाषा | Updated: December 28, 2020 16:47 IST2020-12-28T16:47:29+5:302020-12-28T16:47:29+5:30

Rupee rises six paise to 73.49 rupee against US dollar | अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये प्रति डालर पर

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये प्रति डालर पर

मुंबई, 28 दिसंबर अमेरिकी डालर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी जारी रहने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये (अस्थाई) प्रति डालर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी मुद्रा प्रवाह लगातार जारी रहने से रुपये को समर्थन मिला।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा की शुरुआत डालर के मुकाबले 73.52 रुपये प्रति डालर पर हुई। कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही यह और चढ़कर 73.47 रुपये की ऊंचाई तक गया और 73.61 रुपये प्रति डालर के निचले स्तर को भी छुआ। अंत में रुपया 73.49 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह दर पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे ऊंची रही।

गत सप्ताह बृहस्पतिववार को डालर के मुकाबले रुपया 73.55 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर बाजार में अवकाश रहा।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को मापना वाला डालर सूचकांक 0.25 प्रतिशत गिरकर 89.99 पर आ गया।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक सैफ मुकादम ने कहा, ‘‘शेयर बाजार में तेजी और डालर के कमजोर पड़ने से भारतीय रुपये में मजबूती आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2,300 अरब डालर के कोरोना वायरस राहत और व्यय पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिये जाने से बाजार धारणा में सुधार रहा। इसके साथ ही ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौता होने का भी धारणा पर अनूकूल असर रहा।’’

इस बीच ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 1.31 प्रतिशत बढ़कर 51.96 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises six paise to 73.49 rupee against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे