रुपये में तीन महीनों का पहला बड़ा उछाल, डालर के मुकाबले 43 पैसे मजबूत

By भाषा | Updated: July 5, 2021 20:34 IST2021-07-05T20:34:26+5:302021-07-05T20:34:26+5:30

Rupee rises for the first time in three months, 43 paise stronger against dollar | रुपये में तीन महीनों का पहला बड़ा उछाल, डालर के मुकाबले 43 पैसे मजबूत

रुपये में तीन महीनों का पहला बड़ा उछाल, डालर के मुकाबले 43 पैसे मजबूत

मुंबई, पांच जुलाई घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख और अमेरिकी डॉलर के समक्ष एशियाई मुद्राओं में मजबूती के बीच सोमवार को रुपये में करीब तीन माह का बससे अच्छा उछाल दिखा। डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 43 पैसे की मजबूती के साथ 74.31 पर बंद हुई।

अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.51 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.00 के उच्च स्तर और 74.55 रुपये निम्न स्तर तक गया। अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 43 पैसे मजबूत होकर 74.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया प्रति डालर 74.74 पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि 11 कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को लाने की तैयारियों को देखते हुए इस माह विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने की उम्मीद है। इस उम्मीद से भी रुपये को बल मिला।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 92.15 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 395.33 अंक की तेजी के साथ 52,880 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 प्रतिशत बढ़कर 76.45 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises for the first time in three months, 43 paise stronger against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे