रुपया छह पैसे की तेजी के साथ करीब पांच माह के उव्व ज्स्तर 72.99 रुपये प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: January 21, 2021 19:24 IST2021-01-21T19:24:59+5:302021-01-21T19:24:59+5:30

Rupee rises by 6 paise to five-month high of 72.99 rupees per dollar | रुपया छह पैसे की तेजी के साथ करीब पांच माह के उव्व ज्स्तर 72.99 रुपये प्रति डॉलर पर

रुपया छह पैसे की तेजी के साथ करीब पांच माह के उव्व ज्स्तर 72.99 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, 21 जनवरी रुपये में लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को तेजी बनी रही। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत निवेश के बीच बृहस्पतिवार को उसके मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ करीब पांच माह के उच्च्तम स्तर 72.99 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.96 पर ऊंचा खुला और दिन के कारोबार के दौरान 72.93 के उच्च स्तर को छू गया लेकिन कारोबार के अंतिम दौर में रुपये का लाभ कुछ कम हो गया। अंत में रुपया छह पैसे की तेजी दर्शाता 72.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपये का यह स्तर एक सितंबर 2020 के बाद सबसे ऊंचा है।

बुधवार को रुपया 73.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत गिरकर 90.19 रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,289.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 प्रतिशत घटकर 55.59 डालर प्रति बैरल पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises by 6 paise to five-month high of 72.99 rupees per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे