मुंबई, 10 फरवरी घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सीमित दायरे वाले कारोबार के दौरान विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर तीन पैसे मजबूत होकर 72.84 रुपये हो गयी।
अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 72.87 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 72.81 रुपये के उच्चतम स्तर तथा 72.88 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ तथा अंत में यह मात्र तीन पैसे की तेजी के साथ 72.84 पर बंद हुआ।
मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 72.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजार में डालर का बैरोमीटर माना जाने वाला छह प्रमुख मुद्राओं वाला डालर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.42 रह गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे और मंगलवार को उन्होंने 1,300.65 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 19.69 अंक के नुकसान के साथ 51,309.39 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.49 प्रतिशत बढ़कर 61.39 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।