रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.50 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा
By भाषा | Updated: September 9, 2021 22:33 IST2021-09-09T22:33:04+5:302021-09-09T22:33:04+5:30

रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.50 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा
मुंबई, नौ सितंबर रुपये में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बृहस्पतिवार को ब्रेक लग गया। यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की नीतिगत बैठक से पहले विदेशों में डॉलर में आई गिरावट तथा घरेलू शेयर बाजारों में सुधार के बीच विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 73.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया कमजोरी का रुख लिए 73.77 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 73.48 के दिन के उच्चतम स्तर और 73.85 के निम्नतम स्तर को छूने के बाद पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे ऊंचा रहकर 73.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘रुपया कुछ समय के लिए कमजोर होकर 73.85 के निचले स्तर पर आ गया, जो लगभग दो सप्ताह में सबसे नीचे था। लेकिन निर्यातकों की डॉलर बिक्री और कॉर्पोरेट के डॉलर प्रवाह से यह घाटे से उबर गया।’’
साप्ताहिक आधार पर डॉलर में सुधार होने के साथ रुपये में 0.66 प्रतिशत अथवा 48 पैसे की गिरावट आई है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत घटकर 92.54 रह गया।
वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.29 प्रतिशत बढ़कर 72.81 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदनशील सूचकांक 54.81 अंक की तेजी दर्शाता 58,305.07 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 802.51 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।