शुरुआती कारोबार में रुपया स्थिर रुख के साथ खुला

By भाषा | Published: November 23, 2020 10:42 AM2020-11-23T10:42:34+5:302020-11-23T10:42:34+5:30

Rupee opened steady in early trade | शुरुआती कारोबार में रुपया स्थिर रुख के साथ खुला

शुरुआती कारोबार में रुपया स्थिर रुख के साथ खुला

मुंबई, 23 नवंबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया स्थिर रुख के साथ खुला। कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक धारणा का लाभ सिमट गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 74.12 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.17 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी गया। शुक्रवार को रुपया 74.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर अभी उम्मीद के साथ सतर्कता का माहौल है। शुरुआती परीक्षणों में कुछ टीके प्रभावी साबित हुए हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि वैक्सीन आने तक महामारी की स्थिति क्या रहती है। वैक्सीन आने तक अर्थव्यवस्था और कितनी प्रभावित होती है।’’

छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 92.26 पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee opened steady in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे