डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊचा रहकर 73.54 पर खुला

By भाषा | Updated: December 18, 2020 10:54 IST2020-12-18T10:54:34+5:302020-12-18T10:54:34+5:30

Rupee opened higher at 73.54 against dollar | डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊचा रहकर 73.54 पर खुला

डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊचा रहकर 73.54 पर खुला

मुंबई, 18 दिसंबर अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊंचा रहकर 73.54 रुपये प्रति डालर पर खुला।

अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और अमेरिका में नये प्रोत्साहन पैकेजे को लेकर उम्मीद बढ़ने से रुपये को मजबूती मिली। विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.55 रुपये प्रति डालर पर खुला और कुछ ही देर में और बढ़कर 73.54 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस प्रकार पिछले दिन के मुकाबले इसमें पांच पैसे की मजबूती रही।

बृहस्पतिवार को कारोबार की समाप्ति पर डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 73.59 रुपये रही थी।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.21 प्रतिशत ऊंचा रहकर 90.01 अंक पर चल रहा था।

रिलायंस सिक्युरिटीज ने अपने शोध पत्र में कहा है, ‘‘प्रोत्साहन पैकेज को लेकर उम्मीद बढ़ने और ब्रेक्जिट समझौता होने की दिशा में पहल को देखते हुये बृहस्पतिवार को डालर में गिरावट रही। इससे जोखिम उठाने की कारोबारियों की क्षमता बढ़ गई और यह डालर की सुरक्षित निवेश की अपील पर भारी पड़ी। इससे डालर सूचकांक 90 के आंकड़े से नीचे चला गया। जो कि जनवरी 2018 के बाद पहली बार ऐसा हुआ। ’’

बहरहाल, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.33 प्रतिशत गिरकर 51.33 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee opened higher at 73.54 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे