डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटा, पांच कारोबारी सत्र में पहली गिरावट

By भाषा | Updated: March 23, 2021 20:21 IST2021-03-23T20:21:55+5:302021-03-23T20:21:55+5:30

Rupee lost six paise against dollar, first fall in five trading sessions | डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटा, पांच कारोबारी सत्र में पहली गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटा, पांच कारोबारी सत्र में पहली गिरावट

मुंबई, 23 मार्च विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को विगत पांच कारोबारी सत्रों में रुपये में पहली बार गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में रुपया छह पैसे की गिरावट दर्शाता 72.43 पर बंद हुआ।

हालांकि, कच्चे तेल की घटती कीमतों और शेयर बाजार में तेजी के रुख से स्थानीय मुद्रा को कुछ समर्थन मिला और गिरावट पर अंकुश लगा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले प्रमुख एशियाई मुद्राओं में भी कमजोरी का रुख रहा।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में रुपया 72.37 प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान, इसने ऊंचे में 72.27 और नीचे में 72.45 का स्तर छुआ। अंत में स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर पिछले बंद की तुलना में छह पैसे गिरावट के साथ प्रति डालर 72.43 पर बंद हुई।

पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.37 पर बंद हुआ था।

विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं में डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक, 0.42 प्रतिशत बढ़कर 92.12 हो गया।

इस बीच, वैश्विक तेल बाजार का मानक माने जाने वाला ब्रेंट क्रूड वायदा 3.03 प्रतिशत गिरकर 62.66 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee lost six paise against dollar, first fall in five trading sessions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे