रुपया सात पैसे घटकर 74.15 रुपये प्रति डालर पर हुआ बंद

By भाषा | Updated: November 9, 2020 18:36 IST2020-11-09T18:36:10+5:302020-11-09T18:36:10+5:30

Rupee lost seven paise to close at Rs 74.15 per dollar | रुपया सात पैसे घटकर 74.15 रुपये प्रति डालर पर हुआ बंद

रुपया सात पैसे घटकर 74.15 रुपये प्रति डालर पर हुआ बंद

मुंबई, नौ नवंबर उतार चढ़ाव भरे कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले सोमवार को रुपया सात पैसे घटकर 74.15 रुपये प्रति डालर (अस्थाई) पर बंद हुआ।

रुपये ने अपनी शुरुआती बढ़त को कारोबार समाप्त होने तक गंवा दिया। अन्य एशियाई मुद्राओं में भी यही स्थिति रही।

कच्चे तेल के ऊंचे दामों ने भी भारतीय मुद्रा पर दबाव बना दिया।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 73.95 रुपये प्रति डालर पर कारोबार शुरू हुआ और रुपया मजबूत होकर 73.83 तक पहुंच गया।रुपये की मजबूती बरकरार नहीं रह सकी और अंत में विनिमय दर 74.15 रुपये प्रति डालर रही। पिछले दिन के मुकाबले यह भाव सात पैसे नीचे रहा।

इससे पिछले कारोबार सत्र शुक्रवार को रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 74.08 प्रति डालर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी डालर की दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 92.35 अंक पर पहुंच गया।

वहीं ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 2.15 प्रतिशत बढ़कर 40.30 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee lost seven paise to close at Rs 74.15 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे