अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटा
By भाषा | Updated: April 5, 2021 17:17 IST2021-04-05T17:17:34+5:302021-04-05T17:17:34+5:30

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटा
मुंबई पांच अप्रैल कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 73.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 73.38 पर खुला और कारोबार के दौरान इसमें 73.28 से 73.45 रुपये के बीच घट-बढ़ हुई।
कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने पिछले बंद भाव 73.12 रुपये के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 73.30 रुपये पर बंद हुआ।
दो अप्रेल को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर विदेशीमुद्रा बाजार बंद था।
इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.05 प्रतिशत बढ़कर 93.06 हो गया।
शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के शोध विश्लेषक सैफ मुकादम ने कहा कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता के कारण रुपया में गिरावट आ सकती है।
वैश्विक मानक माने जाने वाले, ब्रेंट क्रूड वायदा 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 63.53 डॉलर प्रति बैरल पर पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 870.51 अंक की गिरावट के साथ 49,159.32 पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।