शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटा
By भाषा | Updated: December 22, 2020 11:21 IST2020-12-22T11:21:17+5:302020-12-22T11:21:17+5:30

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटा
मुंबई, 22 दिसंबर घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 73.95 के स्तर पर आ गया।
कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपये पर दबाव बढ़ा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.95 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 73.79 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत बढ़कर 90.27 के स्तर पर आ गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 प्रतिशत गिरकर 50.56 डालर प्रति बैरल पर आ गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।