शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़ा

By भाषा | Updated: January 29, 2021 10:29 IST2021-01-29T10:29:52+5:302021-01-29T10:29:52+5:30

Rupee gained seven paise in early trade | शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़ा

शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़ा

मुंबई, 29 जनवरी घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़ गया।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 73.01 प्रति डॉलर पर खुला। कुछ ही देर में यह सात पैसे की बढ़त लेकर 72.98 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

बृहस्पतिवार को रुपया 73.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.73 पर पहुंच गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार में आज की सुबह डॉलर सूचकांक ने बढ़त में शुरुआत की। हालांकि अमेरिका के औद्योगिक आंकड़े आशंका के मुताबिक खराब नहीं रहने से निवेशकों की जोखिम धारणा कम हुई, जिससे डॉलर की सुरक्षित निवेश मांग कम हुई।’’

उसने कहा कि एशियाई मुद्रा डॉलर के मुकाबले नीचे चल रही हैं। इससे रुपये की तेजी पर लगाम लग सकता है।

शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की जाने वाली है। बाजार को सोमवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट की भी प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gained seven paise in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे