डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे चढ़ा

By भाषा | Published: December 24, 2020 10:43 AM2020-12-24T10:43:29+5:302020-12-24T10:43:29+5:30

Rupee gained 14 paise against dollar | डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे चढ़ा

डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे चढ़ा

मुंबई, 24 दिसंबर घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे बढ़कर 73.62 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के कमजोर पड़ने से रुपये को समर्थन मिला है।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 73.66 पर हुई। कुछ ही देर में यह और मजबूत होकर 73.62 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। यह दर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे ऊंची रही। बुधवार को विनिमय दर 73.76 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर सूचकांक 0.20 प्रतिशत गिरकर 90.22 रहा।

रिलायंस सिक्युरिटीज के शोध नोट में कहा गया है कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच बेक्जिट समझौता होने की उम्मीद बढ़ने से जोखिम झेलने की क्षमता बढ़ी है इससे अमेरिकी डालर कमजोर रहा। इसके साथ ही एशियाई मुद्राओं में भी डालर के समक्ष मजबूती देखी गई। इससे घरेलू मुद्रा को मजबूती मिली है।

इस बीच, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव वैश्विक बाजार में 0.68 प्रतिशत बढ़कर 51.55 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gained 14 paise against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे