रुपये में तेजी थमी, प्रति डालर 74.05 पर 17 पैसे नरम

By भाषा | Updated: November 27, 2020 18:22 IST2020-11-27T18:22:51+5:302020-11-27T18:22:51+5:30

Rupee eased, 17 paise softened at 74.05 per dollar | रुपये में तेजी थमी, प्रति डालर 74.05 पर 17 पैसे नरम

रुपये में तेजी थमी, प्रति डालर 74.05 पर 17 पैसे नरम

मुंबई, 27 नवंबर शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच विदेशी विनिमय बाजार रुपये में पांच सत्रों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया और अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 17 पैसे की गिरावट के साथ 74.05 पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सितंबर तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों को जारी किये जाने के पहले कारोबारियों ने थोड़ा सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया।

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.80 पर खुला। दिन में 73.76 के उच्च स्तर और 74.07 के निम्न स्तर को छूने के बाद रुपये का विनिमय दर अंत में 17 पैसे की गिरावट के साथ 74.05 प्रति डॉलर पर बंद हुई।

बृहस्पतिवार को बंद के समय विनिमय दर तहन पैसे की तेजी के साथ 73.88 रुपये प्रति डॉलर था।

इस बीच छह प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर का सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.95 रह गया।

घरेलू मोर्चे पर, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई-30 सेंसेक्स 110.02 अंक घटकर 44,149.72 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलिया निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उनकी ओर से बृहस्पतिवार को निवल 2,027.31 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की गयी। कच्चे तेल के बाजार में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड वायदा 0.65 प्रतिशत बढ़कर 48.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee eased, 17 paise softened at 74.05 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे