रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, आठ पैसे गिरकर 72.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Updated: June 9, 2021 17:23 IST2021-06-09T17:23:55+5:302021-06-09T17:23:55+5:30

Rupee depreciates for the second day as well, falls by eight paise to close at Rs 72.97 per dollar | रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, आठ पैसे गिरकर 72.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, आठ पैसे गिरकर 72.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, नौ जून रुपये में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। घरेलू शेयर बाजार में नीरस कारोबार के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर बुधवार को आठ पैसे टूटकर 72.97 (अस्थायी) रुपये पर बंद हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ कमजोरी का रुख लिए 72.90 पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 72.88 और नीचे में 72.97 तक गया। अंत में यह आठ पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 72.97 पर बंद हुआ।

बुधवार को समाप्त दो कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में 17 पैसे की गिरावट आई है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू या अंतराष्ट्रीय बाजार में किसी महत्वपूर्ण उत्प्रेरक के अभाव में रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ।

इस बीच छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.99 रह गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड फ्यूचर का दाम 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,422.71 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates for the second day as well, falls by eight paise to close at Rs 72.97 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे