कच्चे तेल के ऊंचे दाम से डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: July 6, 2021 20:08 IST2021-07-06T20:08:30+5:302021-07-06T20:08:30+5:30

Rupee depreciates 24 paise to 74.55 against dollar on higher crude oil prices | कच्चे तेल के ऊंचे दाम से डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

कच्चे तेल के ऊंचे दाम से डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, छह जुलाई डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल के बढ़ते दाम से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 24 पैसे गिरकर 74.55 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.28 पर खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.25 और नीचे में 74.62 रुपये प्रति डालर के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट दर्शाता 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ सकती है। देश का व्यापार घाटा भी बढ़ सकता है और अंतत: इससे रुपया भी प्रभावित होगा।

बहरहाल, बाजार का ध्यान अभी भी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के ब्योरेपर है जो कि बुधवार को जारी होने वाला है। अमेरिका की मौद्रिक नीति के बारे में इसमें कोई संकेत मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि बैठक के ब्यौरे में मुद्रास्फीति की स्थिति को लेकर अधिक गहराई से जानकारी मिल सकती है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 92.38 अंक हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18.82 अंक गिरकर 52,861.18 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 77.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates 24 paise to 74.55 against dollar on higher crude oil prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे