रुपये में तीन दिनों से जारी गिरावट थमी, 11 पैसे की तेजी के साथ 72.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:37 IST2021-03-26T18:37:11+5:302021-03-26T18:37:11+5:30

Rupee continues to fall for three days, closing 11 paise up at 72.51 rupees per dollar | रुपये में तीन दिनों से जारी गिरावट थमी, 11 पैसे की तेजी के साथ 72.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपये में तीन दिनों से जारी गिरावट थमी, 11 पैसे की तेजी के साथ 72.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 26 मार्च विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के समर्थन से शुक्रवार को रुपये में तीन सत्रों से जाारी गिरावट थमी और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 11 पैसे की तेजी दर्शाता 72.51 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.51 पर खुला। सत्र के दौरान रुपया 72.37 रुपये और 72.53 के निम्नतम स्तर को छूने के बाद अंक में 11 पैसे की तेजी दर्शाता 72.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को बंद के समय विनिमय दर 72.62 रुपये प्रति डॉलर थी।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के साथ डालर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की हानि के साथ 92.71 पर आ गया था।

कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.25 डॉलर प्रति बैरल पर था।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 568.38 अंक की तेजी के साथ 49,008.50 अंक पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर रुपया महज एक पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ।

होली त्यौहार के कारण विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार सोमवार को बंद रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee continues to fall for three days, closing 11 paise up at 72.51 rupees per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे