रुचि सोया ने स्वास्थ्य लाभ वाले खाद्य बाजार में कदम रखा, शुरुआत में 10 उत्पाद पेश करेगी

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:19 IST2021-06-02T22:19:41+5:302021-06-02T22:19:41+5:30

Ruchi Soya forays into health food market, will launch 10 products initially | रुचि सोया ने स्वास्थ्य लाभ वाले खाद्य बाजार में कदम रखा, शुरुआत में 10 उत्पाद पेश करेगी

रुचि सोया ने स्वास्थ्य लाभ वाले खाद्य बाजार में कदम रखा, शुरुआत में 10 उत्पाद पेश करेगी

नयी दिल्ली, दो जून रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि उसने स्वास्थ्य लाभ से जुड़े खाद्य उत्पादों के क्षेत्र में कदम रखा है और शुरुआत में 'पतंजलि' एवं 'न्यूट्रेला' ब्रांड के तहत 10 उत्पाद पेश करेगी।

कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में कई उत्पाद पेश करना है।

रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, "कंपनी शुरुआत में विटामिन बी12, आयरन कॉम्प्लेक्स, विटामिन डी, विटामिन सी एवं जिंक कॉम्प्लेक्स, दैनिक सक्रियता, दैनिक ऊर्जा, वजन वृद्धि और ओमेगा सहित 10 उत्पाद पेश कर रही है।"

उसने कहा कि सभी उत्पाद 100 प्रतिशत शाकाहार पोषण देते हैं। कंपनी की योजना इन 10 उत्पादों की पैकेजिंग, प्रचार, विज्ञापन और विपणन के लिए 'पतंजलि' एवं 'न्यूट्रेला' ब्रांड नाम का इस्तेमाल करने की है।

कंपनी ने कहा कि उसने 'पतंजलि' ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस हासिल किया है। इसके लिए वह पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (पीएएल) को अपने शुद्ध विनिर्मित मात्रा में से एक प्रतिशत रॉयल्टी का भुगतान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruchi Soya forays into health food market, will launch 10 products initially

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे