सोने में 55 रुपये, चांदी में 170 रुपये की तेजी

By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:08 IST2020-11-03T19:08:25+5:302020-11-03T19:08:25+5:30

Rs 55 in gold, Rs 170 in silver | सोने में 55 रुपये, चांदी में 170 रुपये की तेजी

सोने में 55 रुपये, चांदी में 170 रुपये की तेजी

नयी दिल्ली, तीन नवंबर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 55 रुपये की तेजी के साथ 51,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 170 रुपये की तेजी के साथ 61,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो इससे पहले के कारोबारी सत्र में 61,610 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 55 रुपये की तेजी आई।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,894 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 24 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

Web Title: Rs 55 in gold, Rs 170 in silver

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे