अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 5,215 करोड़ रुपये का निवेश

By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:59 IST2021-11-10T20:59:29+5:302021-11-10T20:59:29+5:30

Rs 5,215 crore investment came in equity mutual funds in October | अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 5,215 करोड़ रुपये का निवेश

अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 5,215 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली, 10 नवंबर शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्टूबर में 5,215 करोड़ रुपये का निवेश आया है। यह लगातार आठवां महीना है जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंड को शुद्ध निवेश मिला है।

हालांकि, सितंबर की तुलना में इस आंकड़े में कमी आई है। सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8,677 करोड़ रुपये का निवेश मिला था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘निवेश प्रवाह में कमी की वजह संभवत: निवेशकों की मुनाफावसूली है, क्योंकि बाजार अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऊंचे मूल्यांकन की वजह से भी कुछ निवेशक अभी बाजार में निवेश से कतरा रहे हैं।’’

म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा प्रदान करने वाले मंच रिसर्च इन्वेस्टिका के शोध प्रबंधक अक्षत गर्ग ने भी कहा कि शुद्ध प्रवाह में कमी की वजह मुनाफावसूली है।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘व्यापक रूप से शेयरों में निवेश सकारात्मक है। हालांकि, इसी के साथ मुनाफावसूली भी देखने को मिली है। लोगों ने 23,500 करोड़ रुपये निकाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 5,215 crore investment came in equity mutual funds in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे