नौ नवंबर से 31 जनवरी तक 20,124 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी का पता चला: वित्तमंत्री

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:01 IST2021-03-09T20:01:01+5:302021-03-09T20:01:01+5:30

Rs 20,124 crore GST fraud detected from November 9 to January 31: Finance Minister | नौ नवंबर से 31 जनवरी तक 20,124 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी का पता चला: वित्तमंत्री

नौ नवंबर से 31 जनवरी तक 20,124 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी का पता चला: वित्तमंत्री

नई दिल्ली, नौ मार्च वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने नौ नवंबर, 2020 से 31 जनवरी, 2021 के बीच 20,124 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी का पता लगाया है।

निर्मला सीतारमण ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि जाली इन्वॉयस यरा चालान के जरिये फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाने वाली इकाइयों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि नौ नवंबर, 2020 से 31 जनवरी तक 20,124.19 करोड़ रुपये की जीएसटी / आईटीसी धोखाधड़ी का पता चला। अधिकारियों द्वारा 2,692 मामले दर्ज किए गए हैं।

इस अवधि के दौरान बरामद की गई राशि 857.75 करोड़ रुपये थी और 282 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

एक अलग सवाल के जवाब में, वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर के बीच 2,223.88 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 20,124 crore GST fraud detected from November 9 to January 31: Finance Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे