नकदी संकट में घिरे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम को 1,000 करोड़ रुपये का सरकारी पैकेज
By भाषा | Updated: November 10, 2020 17:08 IST2020-11-10T17:08:48+5:302020-11-10T17:08:48+5:30

नकदी संकट में घिरे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम को 1,000 करोड़ रुपये का सरकारी पैकेज
मुंबई, 10 नवंबर महाराष्ट्र सरकार ने नकदी संकट में घिरे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) को 1,000 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने मंगलवार को कहा कि यह पैकेज अगले छह माह के लिए दिया गया है।
उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनसे बातचीत करने के बाद इस पैकेज की घोषणा की है।
परब एमएसआरटीसी के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने संवाददताओं से कहा कि इस वित्तीय पैकेज से निगम को वापस पटरी पर लौटने में मदद मिलेगी। साथ ही कर्मचारियों के वेतन, अगले छह महीने के लिए ईंधन की लागत और अन्य खर्चे पूरा करने में भी सहायता होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ निगम की बसों में यात्रियों की संख्या दिनबदिन बढ़ रही है। वहीं निगम के स्थायी कर्मचारियों की मदद से एमएसआरटीसी का हिसाब-किताब फिर पटरी पर आ जाएगा। तब तक राज्य सरकार की यह वित्तीय मदद समस्या का निराकरण करेगी।’’
कोविड-19 संकट की वजह से निगम को लॉकडाउन के दौरान 3,000 करोड़ रुपये की आय का नुकसान हुआ है। इसकी वजह से कर्मचारियों का वेतन लंबित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।