रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 43,048 इकाई हुई
By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:08 IST2021-07-01T20:08:03+5:302021-07-01T20:08:03+5:30

रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 43,048 इकाई हुई
नयी दिल्ली, एक जून आयशर मोटर्स की अनुषंगी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री मई की तुलना में बढ़कर 43,048 इकाई थी। मई में कंपनी ने 27,294 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 35,815 इकाइयां बेचीं जबकि मई में यह संख्या 20,073 थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जून में उसने 7,233 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया जबकि मई में यह संख्या 7,221 थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।