Rojgar Mela 2024: 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे पीएम मोदी?, इन विभाग में करेंगे नौकरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2024 11:07 IST2024-12-22T11:06:20+5:302024-12-22T11:07:06+5:30

Rojgar Mela 2024: रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

Rojgar Mela 2024 live PM narendra Modi giving appointment letters to 71000 youth Will they work in these departments | Rojgar Mela 2024: 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे पीएम मोदी?, इन विभाग में करेंगे नौकरी

file photo

Highlightsभागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

Rojgar Mela 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है। पीएमओ ने कहा, "यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।"

यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं। रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

Web Title: Rojgar Mela 2024 live PM narendra Modi giving appointment letters to 71000 youth Will they work in these departments

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे