आर के सिंह ने की एक दिन पहले किये जाने वाले हरित बिजली कारोबार बाजार की शुरूआत

By भाषा | Updated: October 25, 2021 18:12 IST2021-10-25T18:12:35+5:302021-10-25T18:12:35+5:30

RK Singh started the green power business market to be done a day earlier | आर के सिंह ने की एक दिन पहले किये जाने वाले हरित बिजली कारोबार बाजार की शुरूआत

आर के सिंह ने की एक दिन पहले किये जाने वाले हरित बिजली कारोबार बाजार की शुरूआत

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को एक दिन पहले किये जाने वाले हरित बिजली कारोबार बाजार की शुरुआत की। इससे देश में बिजली कारोबार की स्थिति और मजबूत होगी।

‘ग्रीन डे अहेड मार्केट’ (जीडीएएम) यानी एक दिन पहले किये जाने वाले हरित बिजली कारोबार बाजार से नवीकरणीय ऊर्जा के लिये बाजार को मजबूती मिलेगी। इससे प्रतिस्पर्धी कीमत के संकेत मिलेंगे। साथ ही बाजार प्रतिभागियों को पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी और कुशल तरीके से हरित ऊर्जा में कारोबार का अवसर मिलेगा।

सिंह ने कहा, ‘‘हम नवीकरणीय ऊर्जा के लिये नये द्वार खोल रहे हैं। आज पेश जीडीएएम समेत निरंतर सुधारों के इस दौर में रुचि रखने वाला कोई भी पक्ष नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ा ढांचा स्थापित कर सकता है और उसकी बिक्री कर सकता है।’’

उन्होंने कहा कि मुफ्त अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) के लाभ नवीकरणीय ऊर्जा के लिये उपलब्ध होंगे और बाजार से सीधे खरीद की सुविधा 15 दिन के भीतर उपलब्ध होगी।

सिंह ने कहा, ‘‘सीधी खरीद व्यवस्था वह होगी, जिसकी परिकल्पना विद्युत अधिनियम में की गई है। बड़े उद्योग हरित ऊर्जा को अपना सकते हैं। हमारा प्रयास कारोबार को सुगम बनाना रहा है और जीडीएएम इसी दिशा में उठाया गया कदम है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम आयातित जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। सरकार प्रधानमंत्री की अगुवाई में हरित हाइड्रोजन मिशन पर काम कर रही है।’’

इस मौके पर केंद्रीय बिजली सचिव आलोक कुमार ने कहा कि ऊर्जा बाजार के लिये अनूठा उत्पाद पेश किया गया है और यह खुशी का दिन है।

दुनियाभर में ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव हो रहा है और भारत भी जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोल आदि) से गैर-जीवाश्म ईंधन (हरित ऊर्जा) में ऊर्जा बदलाव को लेकर प्रतिबद्ध है।

बिजली मंत्रालय के बयान के अनुसार विद्युत बाजार की स्थिति बदल रही है। खरीदार अब दीर्घकालीन अनुबंधों के बजाय अल्पकालीन अनुबंधों को अपनाना चाह रहे हैं। साथ ही वे बिजली बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। इस प्रकार, नई पहल ऊर्जा बदलाव में मददगार होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RK Singh started the green power business market to be done a day earlier

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे