औद्योगिक श्रमिकों संबंधी खुदरा मुद्रास्फीति नरम होकर जनवरी में 3.15 प्रतिशत

By भाषा | Published: February 26, 2021 10:01 PM2021-02-26T22:01:04+5:302021-02-26T22:01:04+5:30

Retail inflation related to industrial workers moderated to 3.15 percent in January | औद्योगिक श्रमिकों संबंधी खुदरा मुद्रास्फीति नरम होकर जनवरी में 3.15 प्रतिशत

औद्योगिक श्रमिकों संबंधी खुदरा मुद्रास्फीति नरम होकर जनवरी में 3.15 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 26 फरवरी औद्योगिक श्रमिकों के लिये खुदरा मुद्रास्फीति इस साल जनवरी में नरम पड़कर 3.15 प्रतिशत रही जो पिछले साल इसी माह में 7.49 प्रतिशत थी। मुख्य रूप से कुछ खाद्य पदार्थों के दाम कम होने से खुदरा महंगाई दर कम हुई है।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सालाना आधार पर मुद्रास्फीति जनवरी 2021 में 3.15 प्रतिशत रही जो इससे पिछले माह दिसंबर 2020 में 3.67 प्रतिशत थी। वहीं जनवरी 2020 में यह 7.49 प्रतिशत थी।’’

खाद्य मुद्रास्फीति आलोच्य महीने में 2.38 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व माह दिसंबर 2020 में 2.89 प्रतिशत थी। वहीं जनवरी 2020 में यह 10.61 प्रतिशत थी।

औद्योगिक श्रमिकों के लिये अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी 2021 में 0.6 अंक कम होकर 118.2 अंक रहा।

खाद्य और पेय वर्ग में कीमतों में नरमी से सूचकांक नीचे आया। चावल, गेहूं, आटा, अरहर दाल,पॉल्ट्री (चिकेन), मुर्गी के अंडे, केला, बैंगन, बंद गोभी, हरी मिर्च, फूल गोभी, लहसुन, अदरक, मटर, आलू, टमाटर, कर्मचारियों का राज्य बीमा निगम में योगदान आदि में कमी के कारण सूचकांक नीचे आया।

हालांकि आवास और ईंधन तथा बिजली समूह के अंतर्गत मकान किराया, रसोई गैस, पेट्रोल आदि के दाम में तेजी ने गिरावट पर अंकुश लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retail inflation related to industrial workers moderated to 3.15 percent in January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे