औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 4.79 प्रतिशत पर

By भाषा | Updated: September 30, 2021 20:29 IST2021-09-30T20:29:19+5:302021-09-30T20:29:19+5:30

Retail inflation of industrial workers declines to 4.79 per cent in August | औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 4.79 प्रतिशत पर

औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 4.79 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली, 30 सितंबर कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त 2021 में घटकर 4.79 प्रतिशत रह गई, जो जुलाई में 5.27 प्रतिशत थी।

श्रम मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘अगस्त महीने में साल-दर-साल आधार पर मुद्रास्फीति 4.79 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने में 5.27 प्रतिशत और पिछले साल इसी महीने में 5.63 प्रतिशत थी।’’

बयान के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति अगस्त में 4.83 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने में 4.91 प्रतिशत और एक साल पहले अगस्त 2020 में 6.06 फीसदी थी।

अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक) अगस्त 2021 में 0.1 अंक बढ़कर 123 अंक हो गया। वहीं, पिछले महीने की तुलना में यह 0.16 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले के इसी महीने के बीच इसमें 0.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

आंकड़ों के मुताबिक गाय का दूध, डेयरी दूध, सरसों का तेल, ताड़ का तेल, सोयाबीन का तेल, बादाम, चीनी-सफेद, चाय की पत्ती, रसोई गैस, अस्पताल/नर्सिंग होम शुल्क, वाहन के लिए पेट्रोल और टॉयलेट साबुन में तेजी देखने को मिली। हालांकि, चावल, गेहूं, लहसुन, प्याज, लौकी, नारियल, भिंडी, आम, परवल, टमाटर, तोरई, केला, केरोसीन तेल इत्यादि ने सूचकांक को कम रखने में मदद की।

श्रम और रोजगार मंत्रालय के प्रमुख सलाहकार डी पी एस नेगी ने बयान में कहा कि औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2021 के 122.8 अंक की तुलना में अगस्त 2021 में बढ़कर 123 अंक हो गया।

उन्होंने कहा कि सूचकांक में वृद्धि मुख्य रूप से गाय के दूध, डेयरी दूध, सरसों का तेल, ताड़ का तेल, सोयाबीन तेल, बादाम, चीनी-सफेद, चाय पत्ती, रसोई गैस, अस्पताल/नर्सिंग होम शुल्क, पेट्रोल जैसी वस्तुओं में तेजी के कारण हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retail inflation of industrial workers declines to 4.79 per cent in August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे