Reserve Bank of India: एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ और एचडीएफसी बैंक पर 10000000 रुपये का जुर्माना, वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2024 19:29 IST2024-09-10T19:28:52+5:302024-09-10T19:29:54+5:30

Reserve Bank of India: ‘जमा पर ब्याज दर’, ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ तथा ‘कृषि ऋण प्रवाह- गिरवी मुक्त कृषि ऋण’ पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Reserve Bank of India rbi Fine Rs 1-91 crore Axis Bank and Rs 10000000 crore on HDFC Bank reason | Reserve Bank of India: एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ और एचडीएफसी बैंक पर 10000000 रुपये का जुर्माना, वजह

file photo

Highlightsएचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कुछ खामियों के लिए एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पर कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने मंगलवार को बयान में कहा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन और ‘जमा पर ब्याज दर’, ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ तथा ‘कृषि ऋण प्रवाह- गिरवी मुक्त कृषि ऋण’ पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

एक अन्य बयान में कहा गया कि ‘जमा पर ब्याज दर’, ‘बैंकों के वसूली एजेंटों’ और ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’ पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने यह भी कहा कि ये जुर्माना वैधानिक और विनियामक अनुपालन में कमियों से संबंधित है और इससे बैंकों के अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Web Title: Reserve Bank of India rbi Fine Rs 1-91 crore Axis Bank and Rs 10000000 crore on HDFC Bank reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे