Reserve Bank of India: फिर से देंगे कर्ज?, आशीर्वाद माइक्रो, डीएमआई फाइनेंस, नावी फिनसर्व और आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2025 19:23 IST2025-01-08T19:22:50+5:302025-01-08T19:23:41+5:30

Reserve Bank of India: 21 अक्टूबर, 2024 से लगाई गई रोक को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया गया है।

Reserve Bank of India give loans again Relief Ashirwad Micro DMI Finance Navi Finserv Private Limited Aarohan Financial Services Limited | Reserve Bank of India: फिर से देंगे कर्ज?, आशीर्वाद माइक्रो, डीएमआई फाइनेंस, नावी फिनसर्व और आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को राहत

file photo

Highlightsआरबीआई ने 17 अक्टूबर को दो अन्य संस्थानों के खिलाफ भी आदेश जारी किए थे।आरोहण फाइनेंशियल पर लगी रोक तीन जनवरी, 2025 को हटा ली गई।  कर्ज वितरण को लेकर लगाई गई रोक बुधवार को हटा दी।

Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड और डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड पर कर्ज वितरण को लेकर लगाई गई रोक बुधवार को हटा दी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि नियामकीय अनुपालन की दिशा में दोनों गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की तरफ से उठाए गए सुधारात्मक कदमों से संतुष्ट होने के बाद कर्जों की मंजूरी एवं वितरण पर 21 अक्टूबर, 2024 से लगाई गई रोक को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया गया है।

रिजर्व बैंक ने 17 अक्टूबर, 2024 को चेन्नई स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस और दिल्ली स्थित डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आदेश पारित किए थे। उन्हें कर्ज वितरण से संबंधित मानकों का समुचित पालन न करने पर कर्ज मंजूरी एवं वितरण से रोक दिया गया था। इन दोनों एनबीएफसी के अलावा आरबीआई ने 17 अक्टूबर को दो अन्य संस्थानों के खिलाफ भी आदेश जारी किए थे।

इनमें नावी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड और आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शामिल थीं। हालांकि, नवी फिनसर्व के खिलाफ जारी आदेश को आरबीआई दो दिसंबर, 2024 को हटा चुका है जबकि आरोहण फाइनेंशियल पर लगी रोक तीन जनवरी, 2025 को हटा ली गई। 

Web Title: Reserve Bank of India give loans again Relief Ashirwad Micro DMI Finance Navi Finserv Private Limited Aarohan Financial Services Limited

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे