रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिये बेहतर तरलता प्रबंधन सुविधाएं मंजूर की

By भाषा | Updated: December 4, 2020 15:38 IST2020-12-04T15:38:19+5:302020-12-04T15:38:19+5:30

Reserve Bank Approves Better Liquidity Management Facilities for Regional Rural Banks | रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिये बेहतर तरलता प्रबंधन सुविधाएं मंजूर की

रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिये बेहतर तरलता प्रबंधन सुविधाएं मंजूर की

मुंबई, चार दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिये शुक्रवार को बेहतर प्रबंध की तरलता सुविधाओं की मंजूरी दी।

इसके तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी अब तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ), सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) और कॉल/नोटिस मनी मार्केट का लाभ उठा सकेंगे। अभी तक इन बैंकों के पास रिजर्व बैंक की तरलता सुविधाओं अथवा कॉल/नोटिस मनी मार्केट तक पहुंचने की अनुमति नहीं थी।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मनी मार्केट में बढ़ती भागीदारी को देखते हुए तथा बेहतर तरलता प्रबंधन को सुविधाजनक बनाने के लिये आरआरबी को अब आरबीआई के एलएएफ और एमएसएफ सुविधाओं व कॉल/मनी मार्केट सुविधा का लाभ उठाने की मंजूरी दी जाती है।’’

रिजर्व बैंक ने रेपो दर को चार प्रतिशत पर तथा मौद्रिक रुख को नरम बनाये रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank Approves Better Liquidity Management Facilities for Regional Rural Banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे