दमनकारी डेटा कानून पाकिस्तान में परिचालन बना देंगे मुश्किल: प्रौद्योगिकी कंपनियां

By भाषा | Published: November 20, 2020 08:57 PM2020-11-20T20:57:37+5:302020-11-20T20:57:37+5:30

Repressive data laws will make operations in Pakistan difficult: technology companies | दमनकारी डेटा कानून पाकिस्तान में परिचालन बना देंगे मुश्किल: प्रौद्योगिकी कंपनियां

दमनकारी डेटा कानून पाकिस्तान में परिचालन बना देंगे मुश्किल: प्रौद्योगिकी कंपनियां

इस्लामाबाद, 20 नवंबर वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों ने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि दमनकारी डेटा कानूनों से देश में उनके लिये परिचालन जारी रखना बहुत मुश्किल हो जायेगा। स्थानीय खबरों में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गयी।

कंपनियों ने यह ऐसे समय कहा है जब महज दो दिन पहले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने इस बारे में नियमन अधिसूचित किया है कि सोशल मीडिया को किस तरह से नियंत्रित किया जायेगा।

स्थानीय अखबार डॉन की एक खबर के अनुसार, आईटी मंत्रालय के द्वारा बुधवार को घोषित नये नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को हर वह जानकारी प्रदान करनी होगी, जो जांच एजेंसियां मांगेंगी। इन जानकारियों में सब्सक्राइबर की सूचना, ट्रैफिक डेटा, सामग्री का डेटा आदि जैसी संवेदनशील जानकारियां भी शामिल हो सकती हैं।

सरकारी नीतियों के मामले में वैश्विक इंटरनेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन एशिया इंटरनेट कोअलिशन ने एक बयान में कहा कि इंटरनेट कंपनियों को निशाना बनाने वाले नये कानून चिंताजनक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Repressive data laws will make operations in Pakistan difficult: technology companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे