स्टॉक मार्केट: वित्त-वर्ष 2023-24 में कंपनियों का रिपोर्ट कार्ड, आगामी हफ्ते की दिशा तय कर सकते हैं विदेशी निवेशक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2023 10:42 AM2023-11-05T10:42:00+5:302023-11-05T10:47:38+5:30

बाजार विश्लेषकों ने उम्मीद जताई है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी। 

Report card of companies in the financial year 23-24 foreign investors will decide the future direction in market | स्टॉक मार्केट: वित्त-वर्ष 2023-24 में कंपनियों का रिपोर्ट कार्ड, आगामी हफ्ते की दिशा तय कर सकते हैं विदेशी निवेशक

फाइल फोटो

Highlightsवैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां तय करेगा बाजार की दिशाभू-राजनीतिक चिंताएं बनी हुई हैं, लेकिन उनका बाजार के कुल रुझान पर सीमित प्रभाव- विश्लेषक डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल इस आधार पर रहेगा आगामी हफ्ते का रुख

नई दिल्ली: घरेलू कंपनियों का वित्त-वर्ष 2023-24 के तिमाही रिपोर्ट कार्ड यह बताता है कि वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी। बाजार के विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी। 

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीणा ने कहा, "घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। अगर विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध रूप से खरीददारी करते हैं, तो इससे बाजार की तेजी को और समर्थन मिल सकता है।’’

मीणा ने आगे कहा, ‘‘हालांकि भू-राजनीतिक चिंताएं बनी हुई हैं, लेकिन उनका बाजार के कुल रुझान पर सीमित प्रभाव पड़ा है। वैश्विक बाजारों का इस सकारात्मक धारणा को कायम रखने की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा।" 

आर्थिक मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों की घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की जाएगी। मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘वैश्विक और घरेलू मोर्चे पर आर्थिक घटनाक्रम, एफआईआई के साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का रुख, कच्चे तेल का भंडार, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल, इजराइल-हमास संघर्ष और दूसरी तिमाही के नतीजे इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’

नंदा ने बताया कि आगामी दिनों में कुछ बड़ी कंपनियां मसलन एचपीसीएल, एनएचपीसी, आईआरसीटीसी, पावर ग्रिड, टाटा पावर, अशोक लेलैंड, कोल इंडिया, हिंडाल्को, एलआईसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा केमिकल्स अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। 

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.98 अंक या 0.91 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 183.35 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स शुक्रवार को 282.88 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 64,363.78 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 97.35 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ के साथ 19,230.60 अंक पर पहुंच गया।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा, ‘‘मजबूत वैश्विक संकेतक, स्थिर वृहद आर्थिक आंकड़े और घरेलू कंपनियों के बेहतर नतीजों से बाजार मजबूत हुआ है। इसके अलावा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में और बढ़ोतरी नहीं करने का संकेत तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।’’

Web Title: Report card of companies in the financial year 23-24 foreign investors will decide the future direction in market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे