रिलायंस, ताजीज अबू धाबी में पेट्रोरसायन इकाई में दो अरब डॉलर का निवेश करेंगी

By भाषा | Updated: December 7, 2021 19:19 IST2021-12-07T19:19:52+5:302021-12-07T19:19:52+5:30

Reliance, Tajiz to invest $2 billion in petrochemicals unit in Abu Dhabi | रिलायंस, ताजीज अबू धाबी में पेट्रोरसायन इकाई में दो अरब डॉलर का निवेश करेंगी

रिलायंस, ताजीज अबू धाबी में पेट्रोरसायन इकाई में दो अरब डॉलर का निवेश करेंगी

नयी दिल्ली, सात दिसंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पेट्रोरसायन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी आरएससी लिमिटेड (ताजीज) के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के तहत दोनों कंपनियां दो अरब डॉलर का निवेश करेंगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज हाल में गठित ताजीज से जुड़ेगी। अबू धाबी के पश्चिमी क्षेत्र रूवाइस में संयंत्र लगाने को लेकर ताजीज का गठन किया गया है। यह अबू धाबी राष्ट्रीय तेल कंपनी (एडीएनओसी) और सार्वजनिक क्षेत्र की होल्डिंग कंपनी एडीक्यू का संयुक्त उद्यम है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ताजीज और आरआईएल ने ताजीज रूवाइस में ताजीज इंडस्ट्रियल केमिकल्स जोन में वैश्विक स्तर की रसायनिक उत्पादन भागीदारी को लेकर ताजीज ईडीसी एंड पीवीसी शुरू करने पर सहमति जतायी है।’’

नया संयुक्त उद्यम दो अरब अमेरिकी डालर से अधिक के निवेश के साथ एक क्लोर-अलकली, एथिलीन डाइक्लोराइड (ईडीसी) और पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) उत्पादन सुविधा का निर्माण और संचालन करेगा।

ताजीज इंडस्ट्रियल केमिकल जोन परियोजनाएं 2025 में लक्षित परियोजना के साथ फिलहाल डिजाइन के स्तर पर हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात में इन रसायनों का पहली बार उत्पादन किया जाएगा। यह परियोजना वैश्विक स्तर पर इन रसायनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ आयात को भी कम करेगी।’’

ताजीज इंडस्ट्रियल केमिकल्स जोन अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) और एडीक्यू का संयुक्त उद्यम है।

बयान के अनुसार, यह परियोजना एडीएनओसी और रिलायंस की दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी पर आधारित है। यह इस क्षेत्र में रिलायंस का यह पहला निवेश है।

संयुक्त उद्यम समझौते पर ताजीज के कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी खलीफा अल महेरी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (रणनीति एवं व्यापार विकास) कमल नानावती ने हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग मंत्री और एडीएनओसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुल्तान अहमद अल जाबेर तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी मौजूद थे।

इस अवसर पर अंबानी ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ताजीज के बीच यह संयुक्त उद्यम भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच लंबे समय से चले आ रहे महत्वपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की वृद्धि को गति देने के लिये पीवीसी की आवश्यकता और संयुक्त अरब अमीरात में प्रचुर मात्रा में कच्चे माल की उपलब्धता दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद वाली भागीदारी है...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance, Tajiz to invest $2 billion in petrochemicals unit in Abu Dhabi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे