रिलायंस निप्पन लाइफ ने पॉलिसीधारकों के लिए 306.88 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 14:37 IST2021-07-05T14:37:56+5:302021-07-05T14:37:56+5:30

Reliance Nippon Life announces bonus of Rs 306.88 crore for policyholders | रिलायंस निप्पन लाइफ ने पॉलिसीधारकों के लिए 306.88 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया

रिलायंस निप्पन लाइफ ने पॉलिसीधारकों के लिए 306.88 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया

मुंबई, पांच जुलाई निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस ने अपने पॉलिसीधारकों को 2020-21 के लिए 306.88 करोड़ रुपये को बोनस देने की घोषणा की है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इससे कंपनी के 6,85,000 भागीदार पॉलिसीधारकों को लाभ होगा। कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2021 तक सभी भागीदार पॉलिसियों में घोषित बोनस का भुगतान कर दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि प्रत्यावर्ती बोनस वाली पॉलिसियों के मामले में इससे मृत्यु और परिपक्वता पर गारंटी वाला लाभ बढ़ जाएगा।

रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस का संयुक्त उद्यम है।

31 मार्च, 2021 तक कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 24,383 करोड़ रुपये और कुल बीमित राशि 78,847 करोड़ रुपये थी। दावा निपटान अनुपात 98.48 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Nippon Life announces bonus of Rs 306.88 crore for policyholders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे