Reliance AGM : कंपनी ने देशवासियो को दी बड़ी सौगात, जियो ने यूजर्स के लिए किए बड़े ऐलान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 5, 2018 11:29 AM2018-07-05T11:29:55+5:302018-07-05T12:14:44+5:30

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक शुरू हो चुकी है।

reliance industries limited annual general meeting mukesh ambani reliance jio | Reliance AGM : कंपनी ने देशवासियो को दी बड़ी सौगात, जियो ने यूजर्स के लिए किए बड़े ऐलान

Reliance AGM : कंपनी ने देशवासियो को दी बड़ी सौगात, जियो ने यूजर्स के लिए किए बड़े ऐलान

मुंबई, 5 जुलाई:  देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक  शुरू हो चुकी है। रिलायंस की मीटिंग गुरुवार  मुंबई स्थ‍ित बिड़ला मातोश्री सभागार में शुरू हुई है इसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था। जियो की लॉन्च‍िंग के बाद कंपनी की जितनी भी एजीएम हुई हैं, उसमें जियो को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। मुकेश आंबानी के बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने इन ऐलानों को पेश किया-

जियो के ऐलान

- किसानों की आय दुगुनी करने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी को किसानों के अनुभव के साथ जोड़ा जाए, तो जियो देश में हरित क्रांति ला सकता है।
- शिक्षा पर फोकस करेंगे, इसके लिए फाइबर ब्रॉडबैंड को श‍िक्षण संस्थानों में पहुंचाया जाएगा।
- हेल्थकेयर पर भी रहेगा फोकस. टेलीमेडिसिन और ई-डायगनोस्ट‍िक को लागू कर भारत हेल्थकेयर का खर्च कम कर सकता है।
 उन्होंने बताया कि रिलायंस पैराजायनिक का सबसे बड़ा उत्पादक बना।रिलांयस शुरू करेगा अपना ई-कॉमर्स वेंचर, किराना स्टोर्स से करेगा टाईअप
रिलांयस शुरू करेगा अपना ई-कॉमर्स वेंचर, किराना स्टोर्स से करेगा टाईअप।
-  मुकेश ने बताया कि रिलायंस चैनलों के 70 करोड़ दर्शक हैं। जामनगर रिफाइनरी को 20 साल पूरे हुए।
- उन्होंने एग्रीकल्चर और शिक्षा की दुनिया को लेकर भी ऐलान किया है। 
- मुकेश ने बताया हमारे पास आज 69 चैनल हैं, हर 5वां भारतीय नेट के जरिए नेटवर्ट 18 देखता है।
- मुकेश अंबानी  ने कहा हमारे पास सबसे बड़ा न्यूज प्लेटफॉर्म है। आज हर दूसरा भारतीय नेटवर्क 18 देखता है।4400 शहरों में रिलायंस डिजिटल मौजूद है।
- इस एंटरप्राइज के जरिये डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जाएगा, मर्चेंट प्वाइंट ऑफ सेल लॉन्च किए जाएंगे। जहां से छोटे कारोबारी डिजिटल स्तर पर अपना कारोबार चला सकेंगे
-  रिलायंंस रिटेल के 35 करोड़ ग्राहक हुए, तोज रफ्तार से नेट की सुविधा प्राप्त होगी।
- 4 हजार से ज्यादा नये स्टोर खोले, छोटे कारोबारियों को दे रहे हैं बढ़ावा, 30 लाख से भी ज्यादा पार्टनर्स जुड़ चुके हैं।साथ ही  रेवेन्यू 69 हजार करोड़ रुपये पार हुआ।
- रिलाइंस रिटेल में कंपनी को बड़ा मुनाफा, जियो गीगा सेवा एक साथ 1001 शहरों में एक साथ शुरू होगी
- जहां से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिलेगा, वहां सबसे पहले जियो गिगा फाइबर की सुविधा शुरू की जाएगी
- जियो फोन 2 15 अगस्त से 2 मिलना शुरू हो जाएगा, सिर्फ 2999 रुपये में यह फोन मिलेगा।
- 15 अगस्त से जियो गीगा की बुकिंग शुरू की जाएंगी।
-जियो स्मार्ट होम के जरिये अपने घर को और अन्य चीजें भी कंट्रोल किए जा सकेंगे, इसमें मौसम से लेकर आपकी अन्य चीजें भी शामिल हैं।
- 501 रुपए में पुराने फोन को जियो से बदला जा सकता है। 15 अगस्त को 3 एप फोन पर मिलेगे।
- घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व कई तरह के उपकरण लांच किए जाएंगे।
- जियो गीगा टीम लांच की गई, साथ ही इसके जरिए आप टीचर से लाइव पढ़ सकते हैं। ये गीगा एक घंटे के अंदर आपके घर में लगेगा।
- जियोफोन के कस्टमर का आंकड़ा 25 करोड़ के पार चला गया है। 
-यह जियो फोन वन का हाई मॉडल है. इसमें हॉरिजोंटल स्क्रीन मिलेगा. जियो फोन के दोनों मॉडल बाजार में मिलेंगे। इसे जियो फोन वन से थोड़ी ज्यादा सुविधाओं के साथ पेश किया गया है।
- रिलायंस ने लांच की देश के 1000 शहरों में ब्रॉडबैंड सर्विस, जियो गीगा फाइबर के नाम से मिलेगी सेवा
-जियो का ब्राडबेंड शुरू किया गया, 1500 के फोन में व्हाट्सअप, यूट्यूब फ्री
-26312 करोड़ रुपये कंपनी ने किया भारत सरकार को कस्टम व एक्साइज ड्यूटी के तौर पर अदा जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
- जियो और रिटेल से कंपनी का प्रॉफिट 2 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी हुआ
-पत्नी और बेटे के साथ मुकेश अंबानी पहुंचे बैठक में भाग लेने। थोड़ी देर में करेंगे जियो के बाद बड़ा ऐलान।


घर पर मिलेगी यह स्पीड
जियो घरों में ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए 100 एमबीपीएस की शुरुआती स्पीड से इंटरनेट सेवा देगा। इस कनेक्शन के जरिए व्हाट्सऐप जैसे अन्य ऐप के जरिए कॉलिंग भी कर सकेंगे, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा घर में उपभोक्ता लाइव टीवी देखने का मजा भी ले सकेंगे। 

Web Title: reliance industries limited annual general meeting mukesh ambani reliance jio

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे