व्यापार नीति मंच पर नियमित बातचीत से कारोबार की अड़चनें दूर होंगी : यूएसआईबीसी

By भाषा | Updated: November 24, 2021 13:45 IST2021-11-24T13:45:25+5:302021-11-24T13:45:25+5:30

Regular talks at Trade Policy Forum will remove business bottlenecks: USIBC | व्यापार नीति मंच पर नियमित बातचीत से कारोबार की अड़चनें दूर होंगी : यूएसआईबीसी

व्यापार नीति मंच पर नियमित बातचीत से कारोबार की अड़चनें दूर होंगी : यूएसआईबीसी

वाशिंगटन, 24 नवंबर अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने बुधवार को कहा कि द्विपक्षीय व्यापार नीति मंच के तहत भारत और अमेरिका के बीच लगातार बातचीत से कारोबार में बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी।

यूएसआईबीसी ने अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निवेश के उच्चस्तर को सुगम बनाने और वस्तुओं एवं सेवाओं में दोतरफा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) कैथरीन ताई ने चार साल में पहली बार मंगलवार को नयी दिल्ली में भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की।

यूएसआईबीसी ने गोयल और ताई की बैठक के बाद कहा, ‘‘हम दोनों पक्षों के सकारात्मक बयानों से उत्साहित हैं। द्विपक्षीय व्यापार मंच से व्यापार में बाधाओं को दूर करने, निवेश के उच्चस्तर को सुविधाजनक बनाने में मिलेगी और इससे वस्तुओं एवं सेवाओं के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा भी मिलेगा।’’

यूएसआईबीसी ने एक बयान में गोयल और यूएसटीआर प्रतिनिधि ताई को भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच के सफल पुनर्गठन के लिए बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Regular talks at Trade Policy Forum will remove business bottlenecks: USIBC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे