मुंबई में दिसंबर में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण दोगुना: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 31, 2020 15:29 IST2020-12-31T15:29:26+5:302020-12-31T15:29:26+5:30

Registration of residential properties in Mumbai doubles in December: report | मुंबई में दिसंबर में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण दोगुना: रिपोर्ट

मुंबई में दिसंबर में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण दोगुना: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के स्टैंप शुल्क में कमी करने के चलते मुंबई में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण दिसंबर में इससे पिछले महीने के मुकाबले दोगुने से अधिक बढ़कर 18,854 इकाई हो गया।

सलाहकार फर्म ने कहा कि नवंबर 2020 में कुल 9,301 इकाइयों का पंजीकरण हुआ था, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 6,433 इकाई था।

नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई ने दिसंबर 2020 में आवासीय बिक्री पंजीकरण में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की। बिक्री के लिहाज से 30 दिसंबर तक कुल 18,854 इकाइयों का पंजीकरण हुआ।’’

नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि महाराष्ट्र में स्टाम्प ड्यूटी में कमी से घरों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Registration of residential properties in Mumbai doubles in December: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे