रेकिट, व्हाइटहैट जूनियर ने डिजिटल स्वच्छता समाधान तैयार करने के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की

By भाषा | Updated: April 15, 2021 18:53 IST2021-04-15T18:53:16+5:302021-04-15T18:53:16+5:30

Reckitt, Whitehat Jr. Announces Scholarship to Create Digital Hygiene Solutions | रेकिट, व्हाइटहैट जूनियर ने डिजिटल स्वच्छता समाधान तैयार करने के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की

रेकिट, व्हाइटहैट जूनियर ने डिजिटल स्वच्छता समाधान तैयार करने के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल ब्रिटेन की कंपनी रेकिट और शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ने गुरुवार को एफएमसीजी प्रमुख की सीएसआर पहल ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ’ के तहत डिजिटल स्वच्छता समाधान तैयार करने के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरु करने की घोषणा की।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान मे बताया कि ‘व्हाइटहैट जूनियर स्वस्थ भारत टेक चैम्प प्रोग्राम’ के तहत 50,000 रुपये की 50 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

ये छात्रवृत्तियां स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल ऐप बनाने के लिए दी जाएंगी।

रेकिट एएमईएस के निदेशक रवि भटनागर (बाहरी मालमों और साझेदारी) ने कहा कि हम एक मंच मुहैया कराना चाहते हैं, जो बच्चों को स्वच्छता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

छह माह का यह अभियान तीन चरणों में चलेगा। नये विचारों को सौंपने के लिये यह 12 अप्रैल से 13 मई 2021 तक खुला रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reckitt, Whitehat Jr. Announces Scholarship to Create Digital Hygiene Solutions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे