आरबीएल बैंक के एमडी, सीईओ विश्ववीर आहूजा ने पद छोड़ा
By भाषा | Updated: December 26, 2021 11:56 IST2021-12-26T11:56:28+5:302021-12-26T11:56:28+5:30

आरबीएल बैंक के एमडी, सीईओ विश्ववीर आहूजा ने पद छोड़ा
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्ववीर आहूजा ने अपना पद छोड़ दिया है, और बैंक ने राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है।
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक के बोर्ड ने ‘‘विश्ववीर आहूजा के तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के अनुरोध’’ को स्वीकार कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।