रिजर्व बैंक के उद्योग अनुकूल उपायों से महामारी के प्रभाव से उबरने में मदद मिलेगी : एईपीसी
By भाषा | Updated: June 4, 2021 15:50 IST2021-06-04T15:50:18+5:302021-06-04T15:50:18+5:30

रिजर्व बैंक के उद्योग अनुकूल उपायों से महामारी के प्रभाव से उबरने में मदद मिलेगी : एईपीसी
नयी दिल्ली, चार जून परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) ने रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा का स्वागत किया है। परिषद का कहना है कि केंद्रीय बैंक के उद्योग अनुकूल उपायों से कोविड-19 के प्रभाव से उबरने में मदद मिलेगी।
मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर को चार प्रतिशत पर यथावत रखा है। हालांकि, इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने अपने नरम रुख को जारी रखने का फैसला किया है।
एईपीसी के चेयरमैन ए शक्तिवेल ने कहा, ‘‘भारत दूसरी लहर से लगी चोट से उबरने का प्रयास रहा है। इससे आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई। मुझे विश्वास है कि मौद्रिक नीति के तहत किए गए विशेष उपायों से उद्योग को संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।’’
सिडबी के लिए 16,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी सुविधा पर शक्तिवेल ने कहा कि इससे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) की ऋण तक पहुंच सुगम हो सकेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।