आरबीआई ने सेंट्रम फाइनेंशियल, भारतपे के गठजोड़ को एसएफबी लाइसेंस दिया
By भाषा | Updated: October 12, 2021 22:59 IST2021-10-12T22:59:20+5:302021-10-12T22:59:20+5:30

आरबीआई ने सेंट्रम फाइनेंशियल, भारतपे के गठजोड़ को एसएफबी लाइसेंस दिया
मुंबई, 12 अक्टूबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज और भारतपे के गठजोड़ को एक लघु वित्त बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के चार महीने बाद लाइसेंस दिया।
इस गठजोड़ ने संकटग्रस्त पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक को संभालने में दिलचस्पी दिखाई है।
रिजर्व बैंक ने इस गठजोड़ द्वारा पीएमसी बैंक के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाने के बाद जून में उसे एसएफबी लाइसेंस देने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
सेंट्रम और भारतपे ने एक संयुक्त बयान में कहा कि आरबीआई की अंतिम मंजूरी आज दिन में उन्हें मिली। केंद्रीय बैंक ने छह वर्षों में पहली बार बैंकिंग लाइसेंस दिया है।
भारतपे ने इससे पहले दिन में कहा कि एसबीआई के पूर्व कार्यकारी रजनीश कुमार अध्यक्ष के रूप में उसके बोर्ड में शामिल हो रहे हैं और वह एसएफबी बनाने के लिए उसके संरक्षक की भूमिका निभाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।